जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी मोहनलाल बौंठियाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी धर्मपत्नी प्रसन्नलता बौंठियाल को पत्र लिखा। पत्र के माध्यम से पीएम ने दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ साझा कीं।
प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा कि आज भले ही स्व. बौंठियाल हमारे बीच सशरीर नहीं हैं, लेकिन उनकी शिक्षा व आदर्श हमेशा हमारे बीच रहेंगे। उनके द्वारा पार्टी को मजबूत करने के लिए किए गए कार्य व राज्य के विकास के लिए दिए गए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। गोरतलब है कि स्वर्गीय मोहनलाल बौठियाल को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनकाल में 22 अप्रैल 2020 को भी फोन किया था और उनका हालचाल जाना था। 2020 में ही अगस्त में स्वर्गीय बौंठियाल गम्भीर बीमारी के चलते अस्वस्थ हो गए थे। तब भी उनकी कुशलक्षेम पूछने तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत सहित कैबिनेट के अधिकांश मंत्री पहुचे थे। बौठियाल मजबूत इच्छा शक्ति के बल पर गम्भीर बीमारी से उभरकर अक्टूबर 2021 के बाद स्वस्थ होकर अपना सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे। 14 जनवरी को शाम सवा छह बजे हृदय गति रुकने से उनका आकस्मिक निधन हो गया। मोहनलाल बौठियाल राज्य में बीजेपी के संस्थापकों में शुमार थे।