विस अध्यक्ष को बताई कोटद्वार की समस्याएं, कहा-जल्द करें निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े समाज के बुद्धिजीवियों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने क्षेत्र की समस्याओं को सुना व उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
तड़ियाल चौक स्थित एक मॉल में आयोजित कार्यक्रम में बुद्धिजीवी समाज की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में पार्किंग की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। वाहन लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पार्किंग के नाम पर एक जगह भी ऐसी नहीं है जहां लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों की हालत बहुत खराब है, यहां स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाल हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए यहां मेडिकल कॉलेज की बहुत आवश्यकता है। जिससे लोगों को उचित उपचार तो मिलेगा ही, साथ ही बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोटद्वार को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए कण्वाश्रम का विकास बहुत जरूरी है। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और कोटद्वार को पूरे देश में एक विशेष पहचान मिलेगी। कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है। उन्होंने कोटद्वार से भाबर तक नगर बस सेवा शुरू करने की भी मांग उठाई। क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बेहतर विकास करने, यहां की आम जनता से बेहतर जनसंपर्क करने एवं समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ संपर्क स्थापित कर उनकी समस्या का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के सुझाव पर गंभीरता से पहल की जायेगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो भी वायदे किए हैं उन सभी को वह पूर्ण करेंगी। कहा कि किसी भी समस्या के निदान के लिए कोई भी व्यक्ति उनसे सीधा संपर्क करे। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत अध्यापिका लक्ष्मी नैथानी, डॉ. मंजू कपरवान, डॉ. विश्वक सेन, डॉ. दिवाकर, रेंज अधिकारी अशोक मैनी, प्रवक्ता शशि भूषण, अध्यापक अनिल बलूनी, वीरेंद्र रावत, सुनील रावत, संतोष नेगी, प्रधानाचार्य प्रवीण नवानी, दिनेश कुकरेती, सुरेंद्र लाल आर्य, विकास देवरानी, गिरीश चंद्र ध्यानी, योगम्बर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।