कुवैत की यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रोफेसर को ठग लिया
देहरादून। कुवैत की यूनिवर्सिटी में नौकरी के झांसे में दून की यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर ठगी का शिकार हो गया। गुरुग्राम की एचआर फर्म ने झांसा देकर रकम ठगी। रजिस्ट्रेशन, वीजा सिक्योरिटी, रेजिडेंस सिक्योरिटी
आदि के नाम पर अलग-अलग खातों में 1.23 लाख रुपये जमा करा लिए गए। इसके बाद और रकम भी मांगी गई। तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने
बताया कि डॉ. कुंदन कुमार चौबे ने तहरीर दी। वह उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात थे। उन्होंने तीन अप्रैल 2023 को जॉब छोडऩे के लिए यूनिवर्सिटी को नोटिस दिया था। उन्हें 29 अप्रैल को
यूनिवर्सिटी ने रिलीव कर दिया। वह नौकरी तलाश रहे थे। उनके दोस्त ने एक जॉब अलर्ट उनकी ई-मेल पर भेजा। यह ई-मेल शाइन डॉट कॉम की ओर से आया हुआ था। इसी तरह का ई-मेल उन्हें भी आया था।
इसमें लिखा था कि कुवैत यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर की भर्ती की जा रही है। इस प्रपोजल के बाद ई-मेल में आए नंबर पर उन्होंने कॉल किया। बात हुई सामने से बोले व्यक्ति ने खुद को जेट कर्व
हायरिंग का कंस्लटेंट गौरव शर्मा बताया। गौरव शर्मा ने उनसे शुरुआत में रजिस्ट्रेशन के रूप में एक हजार रुपये कंपनी के खाते में जमा कराए। इसके बाद 18 अप्रैल को उनके पास फोन आया कि उनका असिस्टेंट
प्रोफेसर पर पर चयन हुआ है। अब उन्हें और भी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। गौरव शर्मा से लगातार बात हो रही थी। 20 अप्रैल की सुबह कुवैत के एक नंबर से फोन आया और उसने टेलीफोन पर उनका
इंटरव्यू भी ले लिया। चौबे बेहद खुश थे कि अब उनका सलेक्शन कुवैत यूनिवर्सिटी में हो जाएगा। इसके बाद गौरव शर्मा का फोन आया और कहा कि वीजा सिक्योरिटी व रेजिडेंट सिक्योरिटी के लिए और रुपये जमा
करने होंगे। उन्होंने बिना सोचे समझे करीब 1.22 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा कर दिए। इसके बाद उनसे फिर से पैसों की मांग की गई तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने कुवैत एंबेसी में इसका
सत्यापन किया तो पता चला कि इस तरह की किसी भी प्रकार की जॉब कुवैत यूनिवर्सिटी ने नहीं निकाली हैं। गौरव बार-बार फोन कर रहा था। यह रिपोर्ट उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी कर
दी। देर होने के कारण कोई मदद नहीं हो सकी। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि मामले में डॉ. चौबे की शिकायत पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।