मेहलचौंरी के निकट वाहन पलटा, हादसा टला –
चमोली। नागचुलाखाल- मेहलचौंरी मोटर मार्ग पर शुक्रवार साढेघ् तीन बजे के करीब गोपेश्वर को जा रहा एक वाहन कन्या जूनियर हाई स्कूल मेहलचौंरी के करीब पहाड़ से टकराकर सड़क पर पलट गया। हालांकि इस जगह क्रस बैरियर लगा होने के कारण वाहन रामगंगा नदी में गिरने से बच गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वाहन में सवार चालक, पत्नी एवं छह वर्ष की बालिका को मामूली चोटें आयी हैं। वाहन सराईखेत से गोपेश्वर जा रहा था। इस बीच गाड़ी के सड़क पर पलटने के कारण सड़क पर जाम लगा रहा। रामगंगा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष डीएस नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष मंगल रावत, दलवीर मेहरा, मोहन कोटवाल आदि ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुये वाहन को सीधा कर जाम खुलवाया, वहीं दूसरी ओर चौखुटिया पुल पर मरम्मत कार्य होने के कारण मार्ग डायवर्ट होने से शुक्रवार सुबह पांच बजे से नौ बजे तक लामबगड़ गांव में लहरी नाली में लोडेड ट्रक फंसने से यातायात चार घंटे बंद रहा। जिससे लोगों को अपने गंतव्य की ओर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बताते चले कि वर्तमान में एनएच 109 से इतर चौखुटिया की दिशा को वाहन वाया खंसर घाटी आ -जा रहे हैं। प्रधान लामबगड़ प्रेम सिंह बिष्ट ने बताया इस इस स्थान पर सड़क सकरी है साथ ही सड़क के किनारे गहरी नाली खादी गयी है। शिकायत के बाद भी लोनिवि गैरसैंण इसको संज्ञान में नही ले रहा है।