निर्वाचन अधिकारी ने लिया प्रशिक्षण सत्र की तैयारियों का जायजा
व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
विधानसभा चुनाव के सफल के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने संस्कृति विभाग, प्रेक्षागृह पौड़ी में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मियों के प्रशिक्षण सत्र की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को प्रेक्षागृह में कार्मिकों के बैठने की समुचित व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, शौचालय व साउंड की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
बुधवार को निरीक्षण के दौरान निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने व निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को कोविड-19 टीके का बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेक्षागृह के निकट ही टीकाकरण केंद्र बनाया जाएं, जिससे निर्वाचन ड्यूटी में कार्मिकों को बूस्टर डोज लगाने में किसी प्रकार की समस्या न हो। कहा कि प्रशिक्षण से पूर्व ही साफ सफाई की व्यवस्था को भी दुरुस्त कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि प्रथम सत्र के प्रशिक्षण के लिए 330 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम सत्र के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी व पोलिंग अधिकारी(प्रथम) को बुलाया गया है, जिनकी ट्रेनिंग पीपीटी के माध्यम से होगी। कहा कि प्रथम सत्र के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्वाचन ड्यूटी आदेश उपलब्ध करा दिया गया है। यह प्रशिक्षण आगामी 14 जनवरी से दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सावधानी बरती जाएगी। इस अवसर मौके पर प्रबंधक प्रेक्षागृह सरिता सिंह, तकनीसियन संदीप रावत, पुरातत्व विभाग से प्रेमचंद ध्यानी, सहित दीपक नेगी उपस्थित रहे।