कार में मृत मिले राजस्व उपनिरीक्षक

Spread the love

नई टिहरी। देवप्रयाग तहसील के उप राजस्व निरीक्षक रविंद्र नाथ अपनी कार के अंदर मृत मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शनिवार सायं तोली वनगढ़ के उप राजस्व निरीक्षक रविंद्र नाथ(46) पुत्र भोला नाथ पटवारी चौकी के निकट अपनी कार में मृत मिले। ग्रामीणों ने उप राजस्व निरीक्षक रवींद्र नाथ को जब अपनी कार में अचेत अवस्था में पड़ा देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम कीर्तिनगर व थाना हिंडोलाखाल में दी। घटना की सूचना पर मयफोर्स मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हिंडोलाखाल बलदेव कण्डियाल ने उप राजस्व निरीक्षक को कार में मृत देखा। रवींद्र नाथ ग्राम फलसारी तहसील गजा, टिहरी गढ़वाल निवासी थे। पुलिस ने इस मामले में पीएम के बाद रिर्पोट के बाद ही कुछ कह पाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *