किराया मांगने पर सवारी ने टेंपो चालक का सिर फोड़ा
रुद्रपुर। किराये के रुपये मांगने पर सवारी ने टेंपो चालक का सिर फोड़ दिया। साथ ही दोबारा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। टेंपो चालक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को किच्छा निवासी सुनीता ने पुलिस को तहरीर दी। कहा उसका पति हरीश कुमार किच्छा से रुद्रपुर तक टेंपो चलाता है। बीती 10 अप्रैल को वह किच्छा से रुद्रपुर सवारी लेकर आया था। रास्ते में मूल रूप से दातागंज, जिला बदायूं हाल ट्रांजिट र्केप निवासी बब्लू उनके टेंपो में बैठ गया और रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन के पास महाराजा पैलेस के सामने उतरा। इस पर उसके पति ने किराया मांगा। इससे नाराज बब्लू ने उसके पति से मारपीट कर दी। विरोध करने पर बब्लू ने पास में पड़ी फंटी से उसके पति के सिर पर वार कर दिया। हमले में उसका पति घायल हो गया। इधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।