24 घंटे से हो रही बारिश से नयार नदी का बढ़ा जलस्तर
मलबा आने से सतपुली बांघाट मोटर मार्ग बंद
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नयार नदी का जलस्तर बढ़ गया। वहीं, सतपुली-बांघाट मोटर मार्ग पर मलबा आने से वह यातायात के लिए बंद हो गया। पुलिस व प्रशासन ने बारिश को देखते हुए आमजन से नयार नदी के किनारे नहीं जाने की अपील की है।
सतपुली व असपास के क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में पूर्वी नयार और पश्चिमी नयार नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गय। नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्रवासियों में खौफ बना हुआ है। बारिश के कारण जन-जीवन पूरी तहर अस्त-व्यस्त हो गया। राजकीय इंटर कालेज सतपुली के समीप में बहने वाले गदेरे में भारी मलबा आने से सतपुली-बांघाट मोटर मार्ग भी बाधित हो गया है। उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। प्रशासन की ओर से जेसीबी की मदद से मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ़ की टीम को अलर्ट रहने को निर्देशित किया गया है।