अंधड़ से मकान की छत उड़ी, बाल-बाल बचे लोग
पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सल्ला गांव में एक परिवार को मौसम की मार सहने को मजबूर होना पड़ा है। अंधड़ से एक मकान की छत उड़ गई। गनीमत रही कि उसमें रह रहे लोग बाल-बाल बच गए। पीड़ित परिवार को पड़ोसियों के यहां शरण लेने को मजबूर होना पड़ा है।सल्ला गांव निवासी लक्ष्मण सिंह के मकान की बीते शुक्रवार अंधड़ से छत उखड़ गई। इसी बीच हुई भारी बारिश से घर में रखा सारा सामान, राशन बर्बाद हो गया। गनीमत रही कि उनका परिवार किसी तरह बच गया। मकान की छत उखड़ने से पीड़ित परिवार को पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। जानकारी के मुताबिक राजस्व की टीम जल्द नुकसान का आंकलन करने सल्ला गांव पहुंचेगी। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।