पहाड़ी से गिरे पत्थर से मकान की छत क्षतिग्रस्त

Spread the love

नई टिहरी। भारी बारिश से देवप्रयाग नगर के ऊपर स्थित नरसिंहाचंल पहाड़ी का एक हिस्सा दरक गया। पहाड़ी से गिरे भारी पत्थर ने कृष्णचौरी बस्ती के एक मकान की छत को क्षतिग्रस्त कर दिया। उस दौरान घर में मौजूद युवक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, पूरी बस्ती में दहशत का माहौल बना है। देवप्रयाग नगर के मेन मार्किट के ऊपर स्थित नरसिंहाचंल पहाड़ी का जर्जर चट्टानी हिस्सा भारी बारिश से दरक गया। नरसिंहाचंल पर्वत से सटी कृष्णचौरी बस्ती में सोमवार सुबह करीब दस बजे पहाड़ी से एक भारी पत्थर दूरसंचार कर्मी सोहनलाल के घर की छत पर आ गिरा। उस समय उनका बेटा संदीप घर में मौजूद था, उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पहाड़ी दरकने से पूरी बस्ती में दहशत बन गई है। सूचना पर पहुंची तहसील व नगरपालिका की टीम ने घर का जायजा लिया। जिसके बाद वहां रह रहे दो परिवारों को तत्काल बारात घर में शिफ्ट किया गया है। सभासद रूपेश गुसाई ने दलित बस्ती कृष्णचौरी के ऊपर स्थित पहाड़ी का ट्रीटमेंट किये जाने, खतरे की जद में आये परिवारों को विस्थापित तथा नुकसान झेलने वाले परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *