जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हुड़दंग करना पांच लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने इनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की है। शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास सोमवार को झगड़ा कर हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की है। कोतवाल एनके भट्ट ने बताया कि धार्मिक व पर्यटन स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी फैलाने वाले व मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शांति को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगतार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास झगड़ा कर हुड़दंग कर रहे शैलेंद्र सिंह नेगी, अंकुर रावत, सरजल, राहुल, राहुल राज के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।