शिक्षा विभाग में उच्च अफसरों की कमी जल्द दूर हो
रुद्रप्रयाग। प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने कहा कि जनपद में शिक्षा विभाग में उच्च अधिकारियों के पद काफी समय से खाली चल रहे हैं जिससे शिक्षा व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। बिना अफसरों के शिक्षकों के लंबित मामलों का भी सही ढंग से निस्तारण नहीं हो पा रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष शिव सिंह पंवार व जिला महामंत्री लखपत सिंह लिंगवाल ने कहा कि जनपद में मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व बेसिक के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। जिला प्रशिक्षण संस्था रतूड़ा के प्राचार्य सीईओ का अतिरिक्त प्रभार देख रहे हैं। यही हालात ब्लाक स्तर पर भी चल रही है। जनपद के तीनों विकासखंडों में मात्र एक उप शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। अधिकारियों की कमी से जूझ रहे जनपद में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। बिना अधिकारियों के शिक्षकों के कई प्रकरण लंबित पड़े है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। कहा कि इस संबंध में सरकार व शासन को अवगत कराया जा चुका है। इस संबंध में अपर महानिदेशक को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक अधिकारियों को नहीं भेजा गया है। जिससे जनपद व ब्लाक स्तरीय कार्य बाधित हो रहे है। उन्होंने सरकार व शासन से जनपद में जल्द अधिकारियों की तैनाती की मांग की है।