कांडा गांव में पाइप लाइन के स्रोत टूटने से ग्रामीण पानी को तरसे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सतपुली विकास खंड कल्जीखाल के ग्राम कांडा में विगत कई दिनों से पानी की पाइप लाइन के स्रोत टूटने के कारण गाँव में पीने के पानी की किल्लत हो गई है। ग्रामीणों द्वारा विभाग और विधायक को भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन फिर भी विभाग द्वारा इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है जिस कारण ग्रामीणों को पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है।
जहाँ एक और पूरे महीने में बरसात का मौसम बना रहा वहीं दूसरी और कांडा के ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ा। जिस कारण ग्रामीणों को गाँव से एक किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण श्रीमती जय गंगा देवी ने बताया कि कई बार गाँव के लोगों के द्वारा पाइप लाइन को जोड़ा गया लेकिन बरसात के कारण लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है।
वही ग्रामीणों की मांग है कि विभाग तुरन्त स्रोत का निरीक्षण कर इस पाइपलाइन में स्थाई होज का निर्माण कराये जिससे ग्राम वासियों को पीने के पानी की कोई समस्या न हो।