विशाल भंडारे के साथ कथा संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : आंचल डेयरी उफड्डा श्रीनगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गई।
आंचल डेयरी श्रीनगर के पास रावत निवास में स्वर्गीय सोबन सिंह रावत की पुण्यतिथि में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक आचार्य विकास पंत ने अपनी मधुर वाणी से कथा का श्रवण कराया। कथा में उच्च शिक्षा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष सम्पत रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रुचि बुटोला, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, पौड़ी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा आदि शामिल हुए। अतिथियों का यजमान सुदर्शन रावत ने स्वागत किया और आभार जताया।