बैंक कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी
रुद्रपुर। बैंकों के निजीकरण के विरोध में जिले में राष्ट्रीयत बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। विरोध में बैंक कर्मियों ने मोदी सरकार व वित्तमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही कामकाज पूरी तरीके से बंद रखा। वहीं बैंकों के एटीएम खाली रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं लगातार दूसरे दिन बैंकों के बंद रहने से जिले में करीब पांच हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित रहा।
शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम अफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सभी राष्ट्रीयत बैंकों के कर्मचारी सुबह के समय पीएनबी बैंक में एकत्रित हुए। यहां से सभी बैंकों के कर्मचारी उन बैंकों में पहुंचे जो खुले थे। इसके बाद नाराज बैंक कर्मियों ने जिला सहकारिता बैंक में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। नाराज बैंक कर्मियों ने कहा कि बैंकों का निजीकरण कर करपोरेट पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बैंकों का काम आम जनता की सेवा करना है। निजीकरण से उन्हें काफी नुकसान होगा। लगातार दूसरे दिन बैंकों के बंद रहने से न तो चेकों की क्लीरियेंस हुई और न ही पैसे की जमा और निकासी। इसके अलावा आम जनता के सारे काम भी प्रभावित रहे। वहीं बैंकों के एटीएम से पैसा नहीं निकलने पर लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर भटकते नजर आए। इस अवसर पर एनसी महाजन, एमसी शर्मा, राहुल यादव, ज्ञान चंद, राजेश, राजकुमार, जितेंद्र सिंह, सुनील कुमार, पूरन कुमार, हरीश कुमार, कैलाश बिष्ट, बलवंत सिंह धर्मशक्तू, पंकज कांडपाल समेत पीएनबी, स्टेट बैंक, सेंटर बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक अफ महाराष्ट्रा, बीओबी, यूनियन बैंकों समेत कई बैंकों के कर्मचारी मौजूद रहे।