आठवें दिन भी जारी रहा असी गंगाघाटी के ग्रामीणों का धरना
उत्तरकाशी। संगमचट्टी-गंगोरी मोटर मार्ग सहित असी गंगाघाटी की अन्य बदहाल सड़कों के सुधारीकरण की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों का कलक्ट्रेट परिसर में धरना आठवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी ग्रामीणों के धरने को समर्थन देने धरनास्थ पर पहुंचे। असी गंगाघाटी क्षेत्र में संगमचट्टी गंगोरी मार्ग समेत अन्य मार्गों की स्थिति दयनीय बनी है। सड़कों की हालत में सुधार की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले आठ दिन से कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे हैं। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के धरने का समर्थन करते हुए कहा कि संगमचट्टी-गंगोरी मोटरमार्ग वर्ष 2012-13 में आई भीषण आपदा के दौरान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। आपदा से त्रस्त असी गंगा घाटी क्षेत्र की सुध नहीं ली गई है, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। धरना स्थल पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, राजेंद्र पंवार, प्रकाश भद्री, सुरेश राणा, मनोज रावत, पूर्व क्षेपंस कमल सिंह रावत, महादेव रावत, उमेद पंवार, बलवीर सिंह, मुकेश आदि थे।