छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया

Spread the love

रुद्रपुर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रविवार को किसी सहपाठी ने छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे छात्रा बेसुध हो गई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। इसकी भनक लगते ही विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा का मेडिकल करवाकर उसके बयान दर्ज किए हैं। पंत विश्वविद्यालय के गांधी मैदान में रविवार को चेतना स्टूडेंट विंग की ओर से फन फेयर का आयोजन किया गया था। इसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न फूड्स और कोल्ड ड्रिंक्स आदि के स्टॉल लगाए थे। फेयर खत्म होने के बाद शाम लगभग सात बजे छात्र-छात्राओं ने आपस में पार्टी की। आरोप है कि इस दौरान किसी सहपाठी ने एक छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे वह कुछ देर में बेसुध हो गई। पानी आदि डालकर होश में लाने के तमाम प्रयासों के बाद सहपाठी लगभग रात सवा आठ बजे छात्रा को विवि चिकित्सालय लेकर पहुंचे और फर्स्ट एड दिलाने के बाद वापस ले गए। इसी बीच किसी ने छात्रावास वार्डन और परिजनों को सूचना दे दी। परिजनों ने तत्काल कुलपति को फोन कर मामले की जानकारी मांगी तो उन्होंने अनभिज्ञाता जाहिर की। कुलपति के फोन करते ही विवि प्रशासन सक्रिय हुआ और रात सवा ग्यारह बजे वार्डन, डीएसडब्ल्यू, एडीएसडब्ल्यू और स्टाफ काउंसलर छात्रा को लेकर पुनः विवि चिकित्सालय पहुंचे, जहां से छात्रा को मेडिकल चेकअप के लिए विवि अधिकारियों और पुलिस के साथ जिला अस्पताल भेज दिया गया। सुबह होते ही दिल्ली से पंतनगर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर सीओ डीआर वर्मा, कोतवाल सुंदरम शर्मा और महिला एसआई ने पंतनगर पहुंचकर छात्रा के बयान दर्ज किए। मामले में विवि का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी अधिकारी का फोन नहीं उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *