पुस्ता ढहने से हादसों का अंदेशा, सिस्टम ने फेरा मुंह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीरोंखाल क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श इंटर कालेज के समीप क्षतिग्रस्त पुस्ता हादसों को न्यौता दे रहा है। तेज बारिश होने पर पुस्ते के पत्थर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर रहे हैं। ग्रामीणों व व्यापारियों ने जल्द पुस्ता मरम्मत की मांग की है।
व्यापार मंडल विकास समिति बीरोंखाल के बैनर तले व्यापारियों ने वन विभाग को ज्ञापन दिया। बताया कि आदर्श इंटर कालेज के समीप एक एक पुस्ता क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। पुस्ते से बड़े-बड़े पत्थर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर रहे हैं, जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है। सबसे अधिक खतरा स्कूली बच्चों को बना हुआ है। शिकायत के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंच रहे। व्यापारियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि क्षेत्रवासियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर रोशन कुमार, नरोत्तम, अनिल सिंह, प्रमोद सिंह, दीपमाला देवी, जसुली देवी आदि मौजूद रहे।