हेमंत ब्रजवासी के भजनों पर झूम श्रद्धालु, पंचमुखी हनुमान की झांकी ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव के तीसरे दिन श्रद्धालु हेमंत ब्रजवासी के भजनों पर झूमते हुए नजर आए। इस दौरान इस दौरान दौरान पंचमुखी हनुमान की मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत की गई।
रविवार को भजन संध्या का शुभारंभ ‘राधा-रानी’ के नाम से किया गया। इसके बाद हेमंत ब्रजवासी व साथियों की आवाज का ऐसा जादू बिखरा कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। हेमंत ब्रजवासी व साथियों ने ‘बांके बिहारी की आंखे जाइ पर गई…’,‘कलियुग केवल नाम अधारा…’, ‘बजरंगी प्यारे का सारे जग में डंका बाजे…’, ‘तेरे दर पर पड़ा रहूंगा…’, ‘जो प्यार करें राधा से उसे संवरिया कहते हैं..’सहित अन्य मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की प्रस्तुति सुनने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।