देवप्रयाग में राधा-ष्ण की झांकिंयों ने मोहा मन
नई टिहरी। सरस्वती शिशु मंदिर देवप्रयाग के छात्र-छात्राओं ने राधा-ष्ण बन तीर्थनगरी में मनमोहक झांकियां निकाली। श्रीष्ण जन्माष्टमी से पूर्व निकली इन झाकियों को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को प्रथम प्रयाग देवप्रयाग में श्री ष्ण जन्मोत्सव को लेकर खासा उत्साह रहा। सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हें छात्र छात्राएं भगवान ष्ण व राधा रानी का सिंगार कर तीर्थ नगरी बाजारो में उतरे। उनके साथ ग्वाल बाल भी संग चल रहे थे। भगवान ष्ण की मुरली, राधा की चुनरी के साथ मुकुट माला पहने नन्हे मुन्ने साक्षात बृज मंडल का आभास दे रहे थे। राधा ष्ण की इन मनमोहक जोड़ियों को देखने तीर्थवासी ही नहीं, बल्कि यहां पहुंचे तीर्थयात्री भी अपने को रोक नहीं पा रहे थे। भगवान ष्ण व राधा रानी के भजनों के साथ यह झांकियां श्री रघुनाथ मंदिर, संगम, मेन मार्किट, बाह बाजार, शांति बाजार, बस स्टेशन आदि क्षेत्रों से निकली। झांकियों में छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी शामिल हुए। जबकि शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राजेश पंचपुरी, आभा भट्ट, कविता पंचपुरी आदि यहां मौजूद थे। वहीं स्कूल परिषर में श्रीष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष ष्णकांत कोटियाल, विद्यालय प्रबंधक चौतराम पालीवाल, उपेंद्र उनियाल, प्रमोद टोडरिया, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।