टिहरी झील में 14 से चार दिवसीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिता
नई टिहरी। टिहरी बांध की झील में 14 सितबंर से चार दिवसीय क्याकिंग और कैनोइंग क्वालीफाइंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के 450 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित और टीएचडीसी अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में बताया कि टिहरी बांध की झील क्षेत्र कोटी कलोनी में 14 से 17 सितंबर तक राष्ट्रीय क्याकिंग और कैनोइंग क्वालीफाइंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 450 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता टीएचडीसी टिहरी, उत्तराखंड क्याकिंग एवं कैनोइंग संघ,उत्तराखंड खेल विभाग, आईटीबीपी और उत्तराखंड ओलंपिक ऐसो़ द्वारा संयुक्त रूप से करवाई जा रही है। बताया क्वालीफाइंग राउंड के विजेता गोवा में आयोजित होने वाली 37 वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। बताया कि टीएचडीसी की ओर से कोटी कलोनी में वाटर स्पोर्ट्स सेंटर बनाया जा रहा है,भविष्य में जल क्रीड़ा को करवाने में सुविधा मिलेगी, प्रतियोगिताओं के आयोजन से पर्यटन, जल क्रीड़ा, साहसिक खेल गतिविधियों के साथ व्यवसायियों गतिविधियों का लाभ भी मिलेगा। बताया झील में बीते 3 सितंबर से 10 दिवसीय क्याकिंग और कैनोइंग प्रशिक्षण शिविर में राज्य के खिलाड़ी को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक ड़एएन त्रिपाठी, प्रबंधक मनवीर सिंह नेगी,आरडी मंमगांई, एसएस राणा आदि मौजूद थे।