टीम ने स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण की स्थिति जांची
चमोली(आरएनएस)। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में नियमित टीकाकरण की स्थिति को निरीक्षण और परीक्षण के लिए स्वास्थ्य निदेशालय की टीम चमोली जिले के भ्रमण पर पहुंची। प्रभारी अधिकारी प्रतिरक्षण ड़ अर्चना ओझा के नेतृत्व में आयी टीम ने वाइब्रेंट विलेज समेत जिले स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर नियमित टीकाकरण का परीक्षण किया । प्रतिरक्षण अधिकारी डा़ अर्चना ओझा ने बताया मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम दुनिया की सबसे बड़ी टीकाकरण परियोजना में से एक है जिसका उद्देश्य नवजात शिशु बच्चों को गर्भवती महिलाओं को कई जानलेवा बीमारियों से बचाना है। स्वास्थ्य निदेशालय की टीम ने जिला वैक्सीन भंडार चमोली, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, तपोवन, पीपलकोटी, जोशीमठ, गोचर, कर्णप्रयाग,आदिबद्री और गैरसैंण की वैक्सीन भंडारों का निरीक्षण करने के साथ-साथ स्वास्थ्य उपकेंद्र बड़ागांव तपोवन, पांडुकेश्वर में एएनएम के सम्मुख टीकाकरण गतिविधियों का जायजा भी लिया। वाइब्रेंट विलेज माणा, बामणी गांव, गजकोटी एवं अन्य स्थानों पर घर-घर जाकर लाभार्थियों से मिलकर टीकाकरण गतिविधियों की जानकारी ली निरीक्षण के समय पीपलकोटी में ड़ नेहा जोशीमठ में ड. गौतम भारद्वाज गैरसैंण में ड़ अर्जुन रावत तथा निरीक्षण के समय उनके साथ अंकिता, मधु , डाटा रचना, उदय सिंह रावत आईसी , महेश देवराड़, विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।