काश्तकारों ने मुआवजा देने की मांग उठाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पिछले दिनों हुई बारिश से काश्तकारों की फसलों को नुकसान हुआ है। जिससे काश्तकारों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। काश्तकारों ने सरकार से मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
बारिश से ग्रामीण काश्तकारों की दलहन, भट्ट, उड़द, लोबिया, सोंठा, रगणवांस, सोयाबीन, तुवर और मडवा आदि की फसल बर्बाद हुई है। ग्रामीण काश्तकारों का कहना है कि साल भर के लिए ये फसल उनके लिए पूरी हो जाती थी, लेकिन सप्ताह भर की बारिश ने सब कुछ तबाह कर दिया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य ने बताया कि कोट ब्लाक के कई गांवों में जैसे ही फसल खेतों में तैयार हो गयी थी तो किसानों को तुरंत फसल समेटनी थी लेकिन बारिश ने मौका ही नहीं दिया और काश्तकारों की पूरी फसल नष्ट हो गई। उन्होंने शासन-प्रशासन से किसानों को उचित मुआवजे की मांग की है।