एक साल और बढ़ा छावनी के वैरी बोर्ड का कार्यकाल
अल्मोड़ा। रक्षा मंत्रालय ने छावनी परिषद में वैरी बोर्ड का कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। अब अगले साल तक र्केट बोर्ड में नामित सदस्य ही नागरिकों का प्रतिनिधित्व करेंगे। बोर्ड का कार्यकाल आगामी 10 फरवरी को समाप्त हो रहा था। कुमाऊं की सबसे बड़ी र्केट के रूप में शुमार रानीखेत छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी को तीसरी बार बोर्ड का सदस्य नामित किया गया है। रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश मित्तल की तरफ से 31 जनवरी को जारी गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें देश की 56 छावनी परिषदों के मनोनीत सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाया गया है। फरवरी 2021 में निर्वाचित छावनी परिषदों का कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद र्केट में वैरी बोर्ड का गठन किया गया था। वैरी बोर्ड में तीन सदस्य कमांडेंट, अधिशासी अधिकारी एवं जनता की तरफ से एक नामित सदस्य होते हैं। फरवरी 2021 में रक्षा मंत्रालय ने छावनी परिषद रानीखेत के लिए मोहन नेगी को सदस्य नामित किया था। इस बार फिर से मोहन नेगी के नाम पर मुहर लगाई गई है। एक वर्ष का विस्तार दिए जाने के साथ ही निकट भविष्य में छावनी बोर्ड के चुनाव की किसी संभावना पर भी विराम लग गया है।
वैरी बोर्ड का कार्यकाल 10 फरवरी को समाप्त हो रहा था, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने एक साल के लिए कार्यकाल बढ़ा दिया है। इसके बाद निर्वाचन की तिथि निर्धारित होगी। फिलहाल बोर्ड की बैठकों में जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाया जाएगा। – मोहन नेगी, नामित सदस्य, छावनी परिषद रानीखेत।