बाघ ने श्रमिक पर किया हमला, गंभीर

Spread the love

रविवार दोपहर जंगल में लकड़ी बीनने गया हुआ था श्रमिक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कालागढ़ टाइगर फारेस्ट की अदनाला रेंज में बाघ ने जंगल में लकड़ी बीनने गए एक श्रमकि पर हमला कर दिया। बाघ के हमले में श्रमिक के जबड़े पर गंभीर चोट आई हुई है। श्रमिक को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर श्रमिक गणेश खत्री अपने कुछ सार्थियों के साथ ग्राम चपडेत के सामीप जंगल में लकड़ी बीनने गया हुआ था। इसी दौरान झाड़ियों के पीछे घात लगाकर बैठे बाघ ने उसपर हमला कर दिया। आसपास मौजूद साथियों ने चीख-पुकार करते हुए बाघ पर पत्थर फेंके। जिसके बाद बाघ गणेश को छोड़ झाड़ियों की ओर भाग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम घायल को 108 के माध्यम से राजकीय बेस चिकित्सालय में लेकर पहुंची। चिकित्सकों ने बताया कि बाघ ने श्रमिक के जबड़े पर हमला किया हुआ है। वनाधिकारियों ने बताया कि गणेश खत्री मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। वर्तमान में क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य में वह श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *