मैती मिलन की सम्मान देने की परम्परा सराहनीयरू ज्योति गैरोला
नई टिहरी। स्थानीय लोक संस्ति संरक्षण व प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में नियमित क्रियाकलापों को अंजाम देने वाले मैती मिलन परिवार ने रविवार को प्रतिभान छात्रों व शिक्षकों के सम्मान के लिए बौराड़ी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने दीप प्रज्वलन कर किया। बौराड़ी के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि गैरोला ने कहा समाज में अच्छाईयों का सम्मान होना चाहिए। मैती मिलन परिवार की प्रतिभाओं और शिक्षकों को सम्मानित करने के नियमित कार्यक्रम सराहनीय है। इससे समाज में सकारात्मक कार्यक्रमों को गति मिलेगी और युवाओं का उत्साहवर्धन होगा। कार्यक्रम के आयोजक अनुसूया प्रसाद नौटियाल व ड सीमा नौटियाल ने कहा कि मैती मिलन परिवार का उद्देश्य है नई टिहरी में पुरानी टिहरी जैसी परंपरायें बरकरार रहें। यहां विभिन्न पौराणिक लोक संस्ति पर आधारित कार्यक्रम नियमित होते रहें। जिसे शहर में एक जीवंतता बनी रहे।