बाड़ीयो गांव के ग्रामीणों ने सड़क से जोड़ने की मांग की
नई टिहरी। जनपद के विकासखंड चम्बा के तहत बाड़ीयो गांव के ग्रामीण गांव को सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस बाबत जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित कर आंदोलन की चेतावनी दी है। बाड़ीयो गांव के ग्रामीणों में गांव के उप प्रधान सुशील सकलानी, प्यारे लाल सकलानी, गुरु प्रसाद, अमर देव, इंद्र देव आदि ने जिला प्रशासन को भेजे पत्र में अवगत कराय है कि आजादी के बाद से अब तक बाड़ीयो गांव सड़क से नहीं जुड़ पाया है। ग्रामीण लम्बे समय से निरंतर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिये स्थानीय विधायक, सांसद और सहित जनप्रतिनिधियों व आलाधिकारियों से कर चुके हैं। इस बाबत मुख्यमंत्री कार्यालय सहित शासन-प्रशासन को कई बार पत्राचार भी कर चुकें हैं, लेकिन अब तक गांव की मांग को लेकर किसी भी ध्यान नहीं दिया है। 25-30 परिवारों के गांव बाड़ीयो में सड़क सुविधा न होने ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। षि आधारित गांव में अपनी उपजों को बाजारों तक लाने में बहुत परेशानी होती है। जिससे उनका स्वरोजगार बुरी तरह से प्रभावित है। सड़क न होने से इस गांव के किसानों की आय नहीं बढ़ पा रही है। गांव को सड़क से जोड़ने की कार्यवाही की जाय, नहीं तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।