अतिक्रमण हटाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

Spread the love

रुद्रपुर। प्रशासन के बुक्सा जनजाति समुदाय के एक व्यक्ति के घर के सामने
बने मुख्य गेट व टीन शेड को ध्वस्त कर रास्ता निकालने पर लोग भड़क उठे।
अतिक्रमण हटाने पर प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर आए। चक्की मोड़ पर जाम
लगाकर धरना शुरू कर दिया। शासन.प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भू
माफिया से सांठगांठ का आरोप लगाया। वहींए ग्रामीणों ने ध्वस्त किए गए
रास्ते पर पक्का निर्माण कर करने की तैयारी शुरू कर दी थी। मदनापुर मजरा
आनंद सिंह निवासी बुक्सा जनजाति के लक्ष्मी सिंह के पिता कुंवर सिंह ने
वर्ष 2002 में बैंक से अपनी जमीन पर 4ण्50 लाख रुपये का लोन लिया था। लोन
चुकता नहीं करने पर प्रशासन ने वर्ष 2008 में जमीन को नीलाम कर दिया था।
नीलामी में जमीन प्रकाश सिंह कोश्यारी ने ले ली। जमीन में नाम भी दर्ज हो
गया। हालांकि नीलामी के तुरंत बाद लक्ष्मण सिंह ने 2008 में ही कोर्ट से
स्टे ले लिया थाए लेकिन 31 मार्च 2010 को मार्च को कोर्ट ने स्टे को
खारिज कर दिया था। प्रकाश कोश्यारी का आरोप है कि लक्ष्मी सिंह ने जमीन
को जाने वाली रास्ते पर अतिक्रमण कर टीन शेड डाल दिया और गेट लगाकर
रास्ते को बंद कर दिया। इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुईए लेकिन
मामला नहीं सुलझा जिसके बाद प्रकाश सिंह ने लक्ष्मी सिंह पर अतिक्रमण का
आरोप लगाते हुए प्रशासन से रास्ता खुलवाने की अपील की। बुधवार को दिन में
तहसीलदार देवेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गेट और पीछे
बने टीन शेडए रसोई आदि को ध्वस्त कर रास्ता निकाल दिया। कार्रवाई के
दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी मिलने पर आनन.फानन में
बुक्सा समुदाय के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने प्रशासन पर बिना कोई नोटिस
के एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगाकर धरना शुरू
कर दिया। शासन.प्रशासन के साथ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के खिलाफ खिलाफ
जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी
पहुंच गए। ग्रामीण प्रशासन पर आरोप लगाकर देर शाम तक धरने पर डटे रहे।
यहां पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजनए रीना कपूरए सुमित्तर भुल्लरए शंकर
नगरकोटीए स्वरूप सिंहए ममता देवीए मुन्नी देवीए कृष्णा सिंहए राजेंद्र
पाल सिंहए कमल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *