उत्तराखंड

प्रत्येक मतदेय स्थल पर होगी मतदाताओं की संख्या 1200रू एडीम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। अपर जिलाधिकारी ललित नारायण ने राजनीतिक दलों के साथ विधानसभा
निर्वाचन.2022 एवं निर्वाचक नामावलियों के संबंध में बैठक की। जिसमें एक
जनवरी 2021 की आर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए
मतदेय स्थलों के मानकीकरण के संबंध में चर्चा की गई। एडीएम ने कहा कि
मतदान स्थल पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या पूर्व निर्धारित मानक 1500 के
स्थान परए अब 1200 तक सीमित कर दी गई है। अब ग्रामीण क्षेत्र में एक
मतदान केंद्र पर दो से अधिक व शहरी क्षेत्र में चार से अधिक मतदेय स्थल
नहीं होंगे। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक में एडीएम ने कहा कि
कोविड.19 महामारी को ध्यान में रखकर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 में
मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया जाएगा। कहा 1200 से अधिक
मतदाताओं की संख्या होने के कारण 87 नए बूथ बनाए गए हैं। 1200 से अधिक
मतदाताओं को 45 अन्य बूथों में समायोजितए एक ही भवन में अधिक मतदेय स्थल
होने के कारण 20 नए बूथ भवन परिवर्तनए विद्यालयों का उच्चीकरण होने के
कारण 13 मतदेय स्थलों के नाम में परिवर्तनए भवन जीर्णशीर्ण होने के कारण
11 बूथों का भवन परिवर्तन एवं वर्तमान मतदेय स्थलों के नाम व कक्ष संख्या
परिवर्तित होने के कारण 22 नये बूथों में संशोधन किए गए हैं। कहा अब नए
बूथों के साथ जिले में कुल 1467 बूथ बनाए जाएंगे और 1 नवंबर से 30 नवंबर
2021 तक प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ के माध्यम से निर्वाचक नामावली एक
जनवरी 2022 की आर्हता के आधार पर प्रकाशित की जाएगी। बैठक में सहायक जिला
निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटीए भाजपा के प्रदेश संहसयोजक विधि
प्रकोष्ठ धर्मेंद्र शर्माए बसपा के जिला महासचिव चन्द्रशेखर राव एवं
भाकपा के जिला मंत्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता अदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!