घरों में घुसा बायीं मालन नहर का पानी, मोटाढांक चौराह भी बना तालाब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी जिले में लागातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही नदियों व नहरों का भी जलस्तर बढ़ने लगा है। सोमवार को भाबर क्षेत्र के अंतर्गत बायीं मालन नहर में जलस्तर बढ़ने से मोटाढ़ाक चौराह तालाब में तब्दील हो गया, वहीं आसपास के घरों में भी पानी घुस गया। स्थानीय लोग बड़ी मशक्कत से पानी को बाहर निकाल रहे हैं, जबकि जिम्मेदार विभाग चैन की नींद सो रहा है।
पिछले दो दिनों से पौड़ी जिले में बादल आफत बनकर बरस रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण पारा भी लगातार गिरता जा रहा है, जिससे लोगों का ठंड से बुरा हाल है। अब इस बारिश के कारण नदियों व नहरों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। कुछ ऐसा ही हाल कण्वाश्रम क्षेत्र से निकलने वाली दायीं व बायीं मालन नहर में भी देखने को मिल रहा है। बायीं मालन नहर का जलस्तर तो इतना बढ़ गया है कि पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगा है। जिससे वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है।