जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने गिवई स्रोत गदेरे से एक युवक का शव बरामद किया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को राजकीय बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को करीब एक बजे सूचना मिली कि गिवई स्रोत गदेरे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक अनित कुमार सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर शिनाख्त के लिए राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार की मोर्चरी में रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि आसपास के थानों सहित उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के थानों में सूचना दे दी है।