नोटिस देने गई पुलिस से महिला ने की अभद्रता
नैनीताल। शहर के तल्लीताल क्षेत्र में शांति भंग का नोटिस तामिल करने गई पुलिस से महिला भिड़ गई। महिला ने बीच सड़क अभद्रता कर जमकर हंगामा किया। इस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर 151 के तहत कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक तल्लीताल क्षेत्र की एक महिला का कुछ समय पूर्व लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया था। इस पर पुलिस ने महिला और दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की थी। बुधवार को थाना पुलिस ने महिला को नोटिस देने के लिए तल्लीताल डांठ स्थित चौकी बुलाया। महिला ने डांठ पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं बीच सड़क में ही महिला अभद्रता करते हुए शोर-शराबा करने लगी। इस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। एसआई बबीता ने बताया कि महिला को आईपीसी की धारा के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जमानत पर छोड़ दिया।