सीएचसी चौंड में दर्द से कराहती महिला को नहीं मिला इलाज
नई टिहरीx। ब्लाक प्रतापनगर के सीएचसी चौंड में बीती देर रात को इलाज को पहुंची महिला दर्द से कराहती रही, लेकिन उसे इलाज नहीं मिला। महिला के पति ने दर्द से कराहती महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर अस्पताल स्टाफ की मरीजों को लेकर लापरवाही पर सवाल उठाए। महिला का इलाज रात को निजी क्लीनिक में करवाना पड़ा। मामले में प्रतापनगर ब्लाक के एमओआईसी ड कुलभूषण त्यागी का कहना है कि रात को ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों व स्टाफ का स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। टिहरी जनपद सहित प्रतापनगर ब्लाक में डाक्टरों की कमी के कारण अस्तपाल जहां रैफर सेंटर बने हैं, वहीं जिन अस्तपालों में डाक्टर हैं भी, वहां पर लापरवाही व कुप्रबंधन के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीती देर रात को सीएचसी चौंड की स्थिति कुछ इस तरह की सामने आई। ब्लाक प्रतापनगर के उपली रमोली के ग्राम कंडियाल गांव के निवासी महिपाल सिंह कंडियाल बीती रात को सीएचसी चौंड में पेट दर्द से कराह रही पत्नी दरबा देवी (31) को लेकर पहुंचे। अस्तपाल में लगातार दो घंटे तक डाक्टर व स्टाफ का इंतजार करने सहित मदद से चिल्लाते रहे, लेकिन कोई अस्पताल में महिला को देखने नहीं आया। जिसके बाद महिपाल सिंह अपनी दर्द से बुरी तरह से कराह रही पत्नी को लेकर लम्बगांव आये। जहां पर बमुश्किल एक निजी क्लीनिक की तलाश कर पत्नी का इलाज करवाया। अस्पताल में इलाज न मिलने पर महिला के पति महिपाल ने अस्पताल में दर्द से कराह रही पत्नी का वीडियो सोशल मीडीया पर वायरल कर अस्पताल की स्थिति व लापरवाह स्टाफ को लेकर सवाल उठाये। मामले में प्रतापनगर ब्लाक के एमओआईसी ड कुलभुषण त्यागी का कहना है कि नाइट ड्यूटी पर डक्टर व दो स्टाफ नर्स थी। उनका कहना है कि उन्होंने रात को डिलीवरी अस्पताल में करवाई। डिलीवरी वाली महिला को इंजेक्शन भी दिया। दर्द से कराहती महिला को लेकर उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन स्टाफ की बातों पर भरोसा न कर रात्रि ड्यूटी दे रहे पूरे स्टाफ का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। ड त्यागी ने साथ ही बताया कि उपनल कर्मियों की हड़ताल व कुछ कर्मचारियों के अवकाश रहने के कारण अस्पताल में स्टाफ की कमी है।