विभाग के दावों की खुली पोल, तीन साल में पूरा नहीं हुआ जल जीवन मिशन का कार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर विभाग के दावों की पोल खुलने लग गई है। ग्राम पंचायत डांग में तीन साल में भी जल जीवन मिशन के कार्य पूरे नहीं हो पाए है। नतीजा ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत डांग के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन का लाभ देने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते तीन सालों से उनके जल जीवन मिशन का कार्य पूरा नहीं हो पाया। ग्राम सभा के कई परिवारों को अभी तक इस योजना से जोड़ा नहीं गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देते हुए कहा कि कई बार संबंधित विभाग से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
मंगलवार को ग्राम प्रधान सुषमा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बीते तीन सालों से ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है। जो कि आज तक भी पूरा नहीं हुआ। यहां तक कई परिवारों को इस योजना से नहीं जोड़ा गया। कई बार विभाग से शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस है। कहा कि योजना पूरी भी नहीं हुई और पेयजल टैंक लीक कर रहा है। साथ ही पेयजल का मुख्य स्रोत भी खुला और लगातार गंदगी व कचरा आदि पानी में मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने शीघ्र ही समस्या के निस्तारण की मांग डीएम से की है। इस मौके पर जगदीश प्रसाद, ताजवर सिंह, सरस्वती देवी, घंना देवी, उमा देवी, कविता देवी, गौरी देवी, सावित्री देवी आदि शामिल रहे।