नशा मुक्ति केंद्र में बुलाकर युवक को पीटा
देहरादून। नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने एक युवक को अपने केंद्र में बुलाकर मारपीट की। युवक पहले उसके नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रहा था। आरोपी ने अपनी बर्थडे पार्टी बुलाकर वहां अन्य लोगों संग मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि करन निवासी नेहरुग्राम ने तहरीर दी। बताया कि 17 सितंबर की रात आठ बजे नशा मुक्ति केंद्र विकसित जीवन के मालिक आकाश थमस का फोन उसके पास आया। उन्होंने करन को अपनी जन्मदिन पार्टी में बुलाया। कहा कि केक भी लेकर आए। पीड़ित वहां पहले भर्ती रहा था, इसलिए सम्मान के तौर पर केक लेकर चला गया। आरोप कि केंद्र में जाने के कुछ देर बाद आकाश थमस ने पीड़ित को फोन छीन लिया। ताकि, किसी को वह फोन न कर पाए। इसके बाद पीड़ित से मारपीट की कोशिश की गई। इस दौरान वहां 10-12 लोग मौजूद थे। करन ने खुद को बचाने के लिए सेंटर की दीवार से नीचे छलांग लगा दी। नीचे गिरा तो पैर में चोट आई फिर भाग नहीं पाया। आरोप है कि इस दौरान आकाश ने अपने साथियों संग पीड़ित को पकड़ा और वापस सेंटर के अंदर ले जाकर लाठी डंडों से मारपीट की। वारदात 15 सितंबर की रात 11 बजे से एक बजे के बीच की है। एसओ कुंदन राम ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।