कोटद्वार के युवक से नौकरी के नाम पर ठगे 2 लाख
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में सरकारी नौकरी के नाम पर 2 लाख रूपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
शिवपुर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र सतेंद्र सिंह ने कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उन्हें क्लर्क की पोस्ट पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। नौकरी लगाने के लिए पीड़ित से वर्ष 2015-16 में 2 लाख रूपये लिए। उन्होंने उक्त व्यक्ति को 30 हजार रूपये नगद और 1 लाख 75 हजार रूपये बैंक खाते में जमा कराये। पहली बार में 49500 रूपये की धनराशि बैंक खाते में जमा की। 25 जुलाई 2015 को 10500 रूपये, 18 अगस्त 2015 को 30000, 23 फरवरी 2016 को 49000 और 24 फरवरी 2016 को 36000 रूपये बैंक खाते में जमा किये। इस तरह उक्त व्यक्ति के बैंक खाते में 1 लाख 75 हजार रूपये की धनराशि जमा कराई गई। देवेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि पांच साल बीत जाने के बाद भी जब उक्त व्यक्ति से नौकरी लगाने की बात कही तो वह कोई जवाब नहीं दे रहा है और बार-बार आश्वासन दे रहा है कि नौकरी की फाइल लगा रखी है। उन्होंने कहा कि उनके साथ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शिवपुर निवासी देवेंद सिंह की ओर से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की तहरीर दर्ज कराई गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।