पहाड़ के युवाओं में कौशल की कमी नहीं : अंथवाल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी के तत्वाधान में शुक्रवार को पौड़ी में जिला युवा उत्सव मनाया गया। जिसके तहत अमृत काल के पंच प्रण कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के मानसिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा और युवा बडे़ मंचोें पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगें। कहा कि पहाड़ के युवाओं में कौशल की कमी नहीं है, उन्हें केवल उचित मंच व अवसर प्रदान कराने की आवश्यकता है।
ऑडिटोरियम पौड़ी में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अध्यक्ष गौ सेवा आयोग पं. राजेन्द्र अंथवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने पं. राजेन्द्र अंथवाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं व खेल के लिए समर्पित यह कार्यक्रम कर्तव्य का बोध कराता है, युवा अपने अधिकारों व कर्तव्यों की बात स्वंय करे, तभी देश व प्रदेश के लिए कुछ बेहतर कार्य कर पायेंगे। उन्होंने युवाओं को समय का बेहतर प्रंबधन के साथ मेहनत करने की सलाह दी। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बीजीआर केंपस पौड़ी, युवा काव्य लेखन प्रतियोगिता में स्वाति बहुगुणा, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में करन रावत, युवा चित्रकला प्रतियोगिता में श्रुति बड़थ्वाल तथा भाषण प्रतियोगिता में नेहा कैंतुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो पौड़ी इकाई, स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, कृषि विभाग, भारत स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस पौड़ी द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गयी। इस अवसर पर प्रमुख पौड़ी दीपक कुकशाल, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, जिला युवा अधिकारी शैलश भट्ट, रेड क्रॉस पौड़ी से केशर सिंह असवाल, नेहरू युवा केंद्र से लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक अंजना बिष्ट, मंच संचालक संस्कृति कर्मी योगम्बर पोली सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व युवा उपस्थित थे।