अतिक्रमण से हो रही लोगों को परेशानी, गोखले मार्ग पर तो पैदल चलने की भी जगह नही
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर में अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है जिसमें गोखले मार्ग पर तो लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। अतिक्रमण को लेकर वरिष्ठ नागरिक मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया।
वरिष्ठ नागरिक मंच सचिव आर सी कोठारी ने बताया कि गोखले मार्ग में बुजुर्गों व समस्त नागरिकों का पैदल चलना बहुत मुश्किल हो गया है उन्होने कहा कि प्रशासन से कई पर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती है। सिर्फ खाना-पूर्ति के लिये प्रशासन दो- तीन महीने में दिखावे की कार्यवाही करता है। उन्होने कहा कि अगर प्रशासन सही निर्णय लें तो व्यवस्था ठीक करने में कुछ भी समय नही लगता लेकिन प्र्रशासन निर्णय लेने में दिलचस्पी नही लेता है। क्योंकि इस मार्ग में 2 से 3 लाख रूपये तक टर्न ओवर है और ये टर्न ओवर व्यापार का नही बल्कि भ्रष्टाचार का है। और कहा कि सरकार भ्रष्टाचार मिटाने की बात करती है लेकिन सब धुंये के बादल है मेघ के बादल नही