पौड़ी में पेयजल संकट से नहीं मिल रही निजात
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को पेयजल संकट से निजात नहीं मिल पा रही है। भीषण गर्मी की वजह से पानी के स्रोतों पर डिस्चार्ज कम हो गया है। हालांकि जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं हो रहा है।
शनिवार को जल संस्थान को पौड़ी मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकरों से पानी देना पड़ा। पौड़ी मुख्यालय को सप्लाई देने वाली नानघाट पेयजल योजना पर आए दिन पानी कम ही होता जा रहा है। जिसके कारण पौड़ी के कई मोहल्लों में उपभोक्ताओं को इन दिनों पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। शनिवार को भी कोटद्वार रोड, सर्किट हाउस सहित खांड्यूसैंण में टैंकरों से उपभोक्ताओं को पानी दिया गया। विभाग के इन दिनों पानी के 4 टैंकर चल रहे हैं। इसके साथ ही कल्जीखाल, बीरोंखाल, कल्जीखाल और कोट में भी उपभोक्ताओं को पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है। इन क्षेत्रों में पानी के स्रोतों पर डिस्चार्ज कम होने से दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता एसके रॉय ने बताया कि नानघाट से पहले 1.7 एमएलडी पानी मिल रहा था, लेकिन अब वह भी घटकर 1.5 एमएलडी तक आ गया है। ऐसे में पौड़ी शहर के कई मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण टैंकरों से उपभोक्ताओं को पानी दिया जा रहा है।