पर्यावरण मित्रों के कार्य में उपनल कर्मचारी का हस्तक्षेप न हो
चम्पावत। बनबसा -देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने बनबसा शाखा अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों ने मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय में अधिशासी अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने नंबर 2018 में मौहल्ला स्वच्छता समिति के गठन के बाद से पर्यावरण मित्रों की समस्या कोई भी समाधान नहीं हुआ है, ज्ञापन में उन्होंने पीएफ, पर्यावरण मित्रों की संख्या को बढ़ना, सरकारी टुट्टी व पर्व को आधा दिन का अवकाश,मोसम के अनुसार वर्दी, मानदेय पर्यावरण मित्रों के खाते में डाला जाये, पर्यावरण मित्रों के कार्य में उपनल कर्मचारी का हस्तक्षेप न हो, पर्यावरण मित्रों को कार्य के लिए नये उपकरण दिए जाये,शेफ्टी किट दी जाये, हड़ताल के दौरान पर्यावरण मित्रों का वेतन न काटा जाये,दो मई तक मांगे पूरी नहीं होने पर पर्यावरण मित्र हड़ताल पर चले जायेंगे।