जिला प्रशासन व दुकान स्वामियों के बीच हुई तीखी नोकझोक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी-श्रीनगर हाइवे पर उद्यान विभाग के पास स्थित नगर पालिका द्वारा बसाई गई दुकानों को हटाने को लेकर मंगलवार को भी जिला प्रशासन व दुकान स्वामियों के बीच तीखी नोकझोक हुई। इस मौके पर दुकान स्वामियों ने कहा कि यदि उनकी दुकाने हटाई गई तो वे बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से उनको दूसरे स्थान पर दुकान देने का लिखित आश्वासन देने की मांग उठाई।
वहीं, जिला प्रशासन की टीम का कहना था कि बुधवार से यहां पर दुकानों को हटाने का काम किया जाएगा। जिला प्रशासन के मुताबिक यह दुकाने एनएच पर अतिक्रमण कर बनाई गई है। कोर्ट के आदेश के बाद इन दुकानों को हटाया जा रहा है। इस दौरान दुकान स्वामियों ने आरोप लगाया वे पिछले कई सालों से नगर पालिका व समाज कल्याण विभाग को दुकानों का किराया जमा करते हुए आ रहे है। कोर्ट का आदेश का बहाना बनाते हुए उनको बेरोजगार करने की साजिश की जा रही है। कहा कि शहर में एनएच पर कई स्थानों पर अतिक्रमण है लेकिन प्रशासन सिर्फ उनकी ही दुकाने हटवाने की कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान दुकान स्वामियों ने आरोप लगाया कि उनकी दुकाने हटवाने के बाद यहां पर पार्किंग बनाई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम अबरार अहमद, ईओ नगर पालिका गौरव भसीन ने दुकान स्वामियों को अपनी दुकानों से बुधवार तक सामान हटाने की अपील की। लेकिन दुकान स्वामियों ने साफ इंकार कर दिया। दुकान स्वामियों ने चेतावनी दी कि वे किसी भी हालत में दुकानों में जेसीबी नहीं चलने देंगे।