गुलदार के शावक का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप
अल्मोड़ा। रानीखेत-खैरना स्टेट हाइवे में पिलखोली के समीप गुलदार के शावक का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सोमवार की सुबह घट घटेश्वरी मंदिर मंदिर के पास गुलदार के शावक का लहू लुहान शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। रानीखेत के वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि मृत मादा गुलदार के शावक की उम्र लगभग चार से पांच माह है। किसी बड़े गुलदार के हमले में ही उसके मारे जाने की आशंका है। उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।