अल्मोड़ा हाईवे पर पत्थर गिरने से पूरे दिन जाम की स्थिति रही
नैनीताल। अल्मोड़ा हाईवे पर पत्थर गिरने से पूरे दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं वीकएंड के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ने से भी भवाली से नैनीताल तक ट्रैफिक रेंगकर चलता रहा। रविवार सुबह गरमपानी के निकट स्थित थुवा की पहाड़ी को काटने का काम चलने के कारण अल्मोड़ा हाईवे पर पूरे दिन जाम लगता रहा। इस कारण गरमपानी के निकट पूरे दिन वाहन रेंगकर चले। सड़क में आए मलबे और पत्थर बोल्डरों को हटाने में समय लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। रविवार की दोपहर साढ़े बारह बजे से दो बजे तक डेढ़ घंटे का लंबा जाम झूला पुल से खैरना बाजार और दोपाखी तक रहा। इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं वीकएंड के कारण पर्यटकों की संख्या कुछ बढ़ रही। जिस कारण भवाली से भीमताल होते हुए हल्द्वानी तक भी ट्रैफिक रुक-रुक कर चलता रहा।
नैनीताल में वीकेंड पर्यटकों की भीड़
सरोवर नगरी नैनीताल में रविवार सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ रही। जिस कारण सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल रही। जिस कारण कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही। स्नो व्यू, पंत पार्क, मल रोड़ सहित सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ रही। हालांकि पर्यटक बढ़ने के कारण स्थानीय कारोबारियों ने राहत की सांस ली।