नैनीताल में पर्वतारोहण शिविर संपन्न
नैनीताल। नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के तत्वावधान में नैनीताल के बारापत्थर में चल रहे पांच दिवसीय शिविर का समापन हो गया। शिविर के दौरान स्कूली बच्चों को पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होली एंजेल स्कूल की प्रधानाचार्य माधुरी बिग रहीं। उन्होंने शिविर की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए नया अनुभव करार दिया। पर्वतारोहण शिविर में सभी विद्यालयों के कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। क्लब के सचिव अनित शाह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बच्चों की सहूलियत के लिए पूरे महीने में टुट्टी के दिन यानी रविवार को प्रशिक्षण दिया गया। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े और पढ़ाई के साथ ही पर्वतारोहण को भी जान सकें। कार्यक्रम में यशपाल रावत सहित अनित शाह, तोषी अनित शाह, मुख्य प्रशिक्षक हरीश और साथ ही अन्य प्रशिक्षक सुनील, राकेश मेहरा, कमलेश बिष्ट, मनीष, जतिन दानी, संगीता कोरंगा, राहुल पडियार आदि उपस्थित थे।