रामगढ़ में हुई मौत की मजिस्ट्रीयल जांच होगी
नैनीताल। अक्तूबर में आई आपदा के दौरान रामगढ़ में भू-स्खलन व नदी में बहकर मौत मामले में मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन को जांच अधिकारी नामित किया गया है। 19 अक्तूबर 2021 को आई आपदा से सगुना पट्टी रामगढ़ तहसील में परमानंद के मकान में रह रहे नौ बिहार के मजदूरों की भूस्खलन में दबकर मौत हो गई। इसमें 2 मजदूर व एक ग्रामीण का शव काफी खोजबीन के बाद भी भी नहीं मिल पाया। जांच अधिकारी ने कहा यदि कोई व्यक्ति घटना के संबंध में जानकारी रखता हो तो 15 दिनों के भीतर लिखित या मौखिक रूप से साक्ष्यध्प्रमाण उपलब्ध कराए। इच्टुक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में आ सकते हैं।