डीएसबी परिसर में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा
नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया हुई। प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जबकि रविवार को भी छात्रों की सुविधा के लिए परिसर खुला रहेगा। शुक्रवार को ओल्ड आर्ट्स में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया संपन्न हुई। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी उत्कर्ष बिष्ट एवं एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित जोशी तथा निर्दलीय प्रत्याशी मोहित बिष्ट ने नामांकन किया। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर हेमा रैखोला एवं प्रियांशी चंदोला, छात्र उपाध्यक्ष के पद पर प्रखर श्रीवास्तव एवं रोहन शाही, सचिव पद पर अभिषेक बिष्ट एवं हिमांशु मेहरा, संयुक्त सचिव के लिए तुषार भंडारी, सूर्य कमल एवं विक्रम सिंह सोटियाल, संस्ति सचिव पद के लिए आकांक्षा खनायत एवं विभोर भट्ट, कोषाध्यक्ष के लिए करन कुमार, विवि प्रतिनिधि के लिए भावेश सिंह सोटियाल, संकाय प्रतिनिधि में षि विज्ञान वर्ग से विष्णु कुमार शर्मा एवं कला वर्ग से पवन कुमार टम्टा ने नामांकन पत्र दाखिल किए। परिसर निदेशक प्रो़ नीता बोरा शर्मा ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए 5 नवंबर यानि रविवार को भी परिसर यथावत खोला जाएगा। जिसमें प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी प्रो़ अतुल जोशी, डीएसडब्ल्यू प्रो़ संजय पंत, प्रक्टर प्रो़ एचसीएस बिष्ट, प्रो़ आरसी जोशी, प्रो़ ललित तिवारी, प्रो़ राजीव उपाध्याय, प्रो़ संजय टम्टा, प्रो़ लता पांडे, प्रो़ ज्योति जोशी, प्रो़ नीलू लोधियाल, प्रो़ आशीष मेहता, ड़ रीतेश साह, ड़ विजय कुमार आदि रहे।