बैठक में आंदोलन को गति देने पर होगा मंथन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में शिक्षणेत्तर कर्मियों की लंबित मांगों पर विवि प्रशासन की ओर से कार्यवाही न किए जाने पर कर्मियों में गहरा आक्रोश पनप गया है। कर्मचारियों ने कहा है कि विवि प्रशासन उनकी मांगों की लगातार उपेक्षा कर रही है। जिससे कर्मियों के हित बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। इसी उपेक्षा के विरोध में कर्मियों ने 15 अक्तूबर को बैठक करने का निर्णय लिया है। जिसमें आंदोलन को गति देने के लिए भी विचार विमर्श किया जाएगा।
कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. देवेंद्र फस्र्वाण, कर्मचारी नेता सुनील रावत, कमलेश नैथानी, राजेंद्र सिंह रावत, मयंक जोशी, बृजमोहन आदि की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मांगों को लेकर कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. फस्र्वाण गत 25 अगस्त से बिना व्यवधान डाले मोबाइल दैनिक उपवास के साथ कार्य कर रहे हैं। सत्याग्रह के लगभग 94 व क्रमिक उपवास के 50 दिन पूरे होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा समिति की ओर से विवि कुलपति से मांगों के संदर्भ में कई बार वार्ता के लिए निवेदन किया गया है। लेकिन विवि प्रशासन की ओर से न तो अनशनकारी फस्र्वाण का मेडिकल जांच कराई गई और न ही वार्ता हेतु कोई पत्राचार किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे अनशनकारी व कर्मियों की मांगों की घोर उपेक्षा प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा इसको लेकर 15 अक्तूबर को विवि परिसर में एक बैठक आहुत की जाएगी। यदि अनशनकारी फस्र्वाण को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी विवि प्रशासन की होगी।