चमोली में पांच माह तक नहीं होगी राशन की किल्लत
चमोली। लगातार बारिश के चलते हाईवे सहित सड़कों के टूटने का सिलसिला जारी है। बावजूद भारतीय खाद्य निगम में सीमांत जनपद चमोली में राशन का पूरा स्टक उपलब्ध है। निगम के अधिकारियों का दावा है कि करीब पांच माह के राशन का स्टक निगम के सिमली स्थित गोदाम में है। ऐसे में चमोली में किसी प्रकार का राशन का संकट नहीं होगा। भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक डा. जी़ रमेश ने पत्रकारों को बताया कि राशन की आपूर्ति पर आपदा का किसी प्रकार प्रभाव नहीं पड़ेगा। बताया कि गढ़वाल क्षेत्र में निगम के कोटद्वार,ाषिकेश, श्रीनगर और सिमली में चार गोदाम है। बताया कि 2002 में स्थापित सिमली गोदाम की क्षमता 6084 मीट्रिक टन है। जहां से अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं के लिए गेहूं और चावल की आपूर्ति की जाती है। इस दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने गोदामों और क्वालिटी चेक प्रयोगशाला का निरीक्षण भी किया। इस दौरान लेखा प्रबंधक सीताराम यादव, डिपो प्रबंधक अशोक कुमार मीना, प्रबंधक प्रेम सिंह, मनोज काला, शंकर सिंह मीणा सहित अन्य शामिल थे।