डिग्री कलेजों में 40 विद्यार्थियों पर होगा एक प्रोफेसर

Spread the love

हल्द्वानी। प्रदेश के डिग्री कलेजों में प्रति 40 विद्यार्थियों पर एक प्रोफेसर की व्यवस्था होगी। साथ ही आगामी सत्र से कलेजों में नई शिक्षा नीति लागू कराई जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री ड। धन सिंह रावत ने मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए यह बात कही। इस योजना को लेकर ड। रावत ने निदेशालय के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
उच्च शिक्षा मंत्री ड। रावत ने कहा कि कलेजों में विद्यार्थियों की फीस की धनराशि उन्हीं पर खर्च होनी चाहिए। साथ ही इसका प्रयोग विद्यार्थियों को सुविधा देने में किया जाए। कलेजों में खाली पदों के मामले में जल्द नियुक्ति करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय में पुरानी स्वीति के अनुसार पदों की संख्या बढ़ाने का मामला भी समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुखता से उठा। इससे काम प्रभावित होने की बात अधिकारियों ने कही। इस पर ड। रावत ने निदेशालय स्तर पर पदों को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने को कहा। इधर, नए स्वीत कलेजों की भूमि हस्तांतरित होने में देरी के मामले में उच्च शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जताई। जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रमोशन छोड़ने वाले प्रोफेसरों को दोबारा मौका न मिलने की बात कही। इसके अलावा तृतीय श्रेणी के रिक्त पद आउटसोर्स से भरने को कहा। बैठक में निदेशक उच्च शिक्षा ड। एसके शर्मा, संयुक्त निदेशक ड। एएस उनियाल, उपनिदेशक ड। आरएस भाकुनी, ड। राजीव रतन, एडी ड। गोविंद पाठक, ड। प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *