थर्मल स्कैनिंग के बाद ही परीक्षा भवन में एंट्री दी जाएगी
चम्पावत। आगामी 16 सितंबर से स्नातक स्तर के महाविद्यालयों में परीक्षाएं होनी है। जिसके तहत महाविद्यालय प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों को कोविड नियमों के तहत परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व कोविड-19 जांच के नेगेटिव प्रमाण पत्र दिखाने आवश्यक होंगे। प्राचार्य जी. प्रकाश ने बताया कि परीक्षा से पूर्व प्रत्येक छात्र छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही परीक्षा भवन में एंट्री दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थी को महाविद्यालय परिसर के अंदर परीक्षा के दौरान मास्क पहनना आवश्यक होगा। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है। प्राचार्य ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र छात्राओं को तय समय सीमा से एक घंटा पूर्व उपस्थित होने को कहा है। साथ ही प्रवेश पत्र को आवश्यक दस्तावेज के रूप में साथ में लाने को कहा है।